Posted by admin in Actors, Singers | Comments Off on Singer Sumeet Singh Chandravanshi Turns Actor In Coming 3 Films
Singer Sumeet Singh Chandravanshi Turns Actor In Coming 3 Films

बिहार के छोड़ा सुमित सिंह चंद्रवंशी का बड़ा धमाका।
२५ गीतों के एल्बम के बाद तीन फिल्में बतौर हीरो कर रहे हैं सुमित
बिहार मुजफरपुर के रहने वाला सुमित सिंह चंद्रवंशी भोजपुरी में एक ऐसे कलाकार का नाम है जिन्होंने पवन सिंह, खेसारी लाल यादव सहित तमाम बड़े स्टार्स के लिए गाने लिखे हैं। बतौर गीतकार अपनी एक अलग पहचान बनाने के बाद अब सुमित सिंह चंद्रवंशी ने एक बड़ा धमाका किया है। उन्होंने एक साथ २५ गाना भोजपुरी फेम् संजीवनी म्यूजिक द्वारा लॉन्च किया गया हैं। जिसके गायक और गीतकार सुमित सिंह चंद्रवंशी हैं। उनके गीतों और एल्बम की बेपनाह लोकप्रियता को देखते हुए कई निर्माता निर्देशकों ने उन्हें फिल्म में बतौर हीरो लिया है और अब एक साथ उनकी तीन फिल्में बतौर अभिनेता आ रही है। पहली फिल्म का नाम है पहली बार मोहब्ब्त की है, जिसके निर्माता यश फिल्म्स एंटरटेनमेंट है और निर्देशक आनंद सिंह हैं जबकि दूसरी फिल्म का नाम है साथ निभाना साथिया।
जिसके निर्माता पप्पू राणा हैं। जिसके लेखक निर्देशक रुस्तम अली चिश्ती हैं। उनकी तीसरी फिल्म है “उनसे मिलने की तमन्ना है।’. इसके निर्माता शिजन मनीष यादव हैं।इस मौके पर फ़िल्म जगत के जाने माने अभिनेता एवं निर्माता ,प्रवेश लाल यादव, निर्देशक अरविंद चौबे, जगदीश शर्मा,रवि सिन्हा, संगीतकार ,मधुकर आनन्द, छोटे बाबा , अमन श्लोक एवं फ़िल्म जगत के तमाम हस्तिया उपस्थित थे। सुमित ब्लास्टिंग 2019 के सभी गानों को भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह, सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, स्टार रितेश पांडे, अभिनेता प्रमोद प्रेमी , इत्यादि सभी लोगो ने शुभकामनाए दीये।