Posted by admin in Actors, Bhojpuri News, Exclusive News | Comments Off on Yash Kumar In And As Businessmen In Coming Film
Yash Kumar In And As Businessmen In Coming Film
अब बिजनेसमैन बनकर आ रहे हैं यश कुमार
अभिनेता यश कुमार अब बिजनेसमैन की भूमिका में नजर आएंगे । हाल ही में लखनऊ में उनकी फिल्म बिजनेसमैन का मुहूर्त हुआ । फ़िल्म का निर्माण गुनगुन फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है । मुहूर्त के अवसर पर फिल्म के प्रोड्यूसर चंदन सैनी, फिल्म के डायरेक्टर रंजीत पटेल , अभिनेता यश कुमार और अभिनेत्री चांदनी सिंह भी मौजूद थे ।
फिल्म के बारे में बताते हुए अभिनेता यश कुमार ने कहा कि बिजनेसमैन हिंदी से रिलेटेड और मोटिवेशनल फिल्म है। इस फिल्म को देखने वालों को हौसला मिलेगा कि वह जो भी चाहें कर सकते हैं। बता दें कि इस भोजपुरी फ़िल्म की शूटिंग यूपी में 15 सितम्बर से शुरू हो रहा है और यह फिल्म फरवरी 2019 में सिनेमाघरों में आएगी।
——–Publish Media (Akhlesh Singh PRO)