Sep 6, 2018

Posted by in Breaking News, Exclusive News | Comments Off on World Champion Gaurav Sharma Becomes Ardent Fan & Follower Of Amitabh Bachchan

World Champion Gaurav Sharma Becomes Ardent Fan & Follower Of Amitabh Bachchan

World Champion Gaurav Sharma Becomes Ardent Fan & Follower Of Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन के मुरीद हुए विश्व चैंपियन गौरव शर्मा ।

पवार लिफ्टिंग में विश्व चैंपियन गौरव शर्मा बिग बी अमिताभ बच्चन के मुरीद हो गए हैं । अगले महीने अमेरिका के लास बेगास में होने जा रहे मिस्टर ओलंपिया में हिस्सा लेने जाने के पूर्व और हाल ही में यूरोपियन चैंपियन शिप में दो गोल्ड मेडल जीत चुके गौरव शर्मा ने अमिताभ बच्चन से अपने मुम्बई प्रवास के दौरान खेमचंद भगनानी के साथ अमिताभ बच्चन से  मुलाकात की । कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर हुए मुलाकात के बाद गौरव शर्मा ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि अमिताभ बच्चन ने उन्हें गोल्ड मैडल जीतने पर बधाई दी और ओलंपिया के लिए अग्रिम शुभकामना भी दी । उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन जितने बड़े स्टार हैं उतने ही अच्छे इंसान और स्पोर्ट लवर भी हैं। उन्होंने उनके पावर लिफ्टिंग खेल के बारे में कई सारी बातों की जानकारी हासिल की और हेल्थ टिप्स पर भी चर्चा की ।

अमिताभ जैसे महान शख्सियत से मिलने से पहले गौरव शर्मा काफी नर्वस थे लेकिन अमिताभ बच्चन ने मिलते ही जो अपनापन दिया उससे जल्द ही सामान्य हो गए । गौरव शर्मा ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि अमिताभ बच्चन सच्चे देशभक्त हैं और देश के लिए पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं । गौरव शर्मा ने अपनी इस मुलाकात के लिए भूपेंद्र सर के प्रति भी आभार व्यक्त किया ।  आपको बता दें कि गौरव शर्मा दिल्ली के चांदनी चौक स्थित मंदिर के महंत भी हैं । 2016 में न्यूजीलैंड में हुए कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में उन्होंने चार गोल्ड मैडल हासिल किया था यही नही इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने दो गोल्ड मैडल हासिल किया था ।

प्रचारक अखिलेश सिंह है।

Print Friendly, PDF & Email

Comments are closed.