Posted by admin in Breaking News, Exclusive News | Comments Off on Sadhana Sargam Sings Song For Rehnuma The Guide
Sadhana Sargam Sings Song For Rehnuma The Guide
साधना शरगम की आवाज़ फ़िल्म ‘रहनुमा – द गाईड’में।
मुम्बई के गोरेगांव में स्थित कृष्णा स्टूडियो में एक गीत की रिकॉर्डिंग के साथ पिछले दिनों फ़िल्म ‘रहनुमा – द गाईड’ का सॉन्ग साधना शरगम के आवाज़ में रिकॉर्ड किया गया। यह पूरी तरह एक रोमांटिक फ़िल्म है जिसमे इश्क़ और प्यार के मासूम जज़्बात को दर्शाया जाएगा।
आइरिस फ़िल्म क्रिएशन द्वारा प्रोड्युस की जा रही इस हिंदी फीचर फिल्म के संगीतकार नौशाद अली राहत है। पिछले दिनों नौशाद अली राहत के संगीतबद्ध किये हुए गाने को मशहूर सिंगर साधना शरगम ने गाकर इसे यादगार बना दिया। इस गीत को लिखा है मासूम सदरपुरी ने जबकि इसके अरेंजर सैमुएल पॉल है। उन्होंने फिल्म के निर्माता और संगीतकार को इस आईडिया के लिए बधाई दी और इस खूबसूरत रोमांटिक नम्बर की कामयाबी के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
——-Akhlesh Singh (PRO)