Aug 6, 2018

Posted by in Breaking News, Latest News | Comments Off on Producer Sandeep Arya’s Birthday Celebrated On The Sets Of Shaatir A Short Film

Producer Sandeep Arya’s Birthday Celebrated On The Sets Of Shaatir A Short Film

Producer Sandeep Arya’s Birthday Celebrated On The Sets Of Shaatir A Short Film

फ़िल्म “शातिर” के सेट पर आर्य फ़िल्म के प्रोड्यूसर संदीप आर्य का बर्थडे मनाया गया

आर्य फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के प्रोडूसर संदीप आर्य का जन्मदिन बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ उनकी आने वाली शार्ट फिल्म “शातिर” के सेट पे मनाया गया | संदीप आर्य जी के पेंतालिस वे जन्मदि पर बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियां भी मौजद थी | आपको ये बताना चाहेंगे की उनकी आनेवाली शार्ट फिल्म में उन्होंने स्वयं अभिनय किया है और उनके साथ पैरेलल लीड में प्रसिद्ध अभिनेता “जीत राय दत्त” ने CBI अफसर की भूमिका निभाई है | फिल्म ”शातिर” को निर्देश किया है  सागर पुजारी ने और इसके लेखक मुकेश अग्रवाल है |

आर्य जी से बात चीत के दौरान हम्हे ये भी पता चला है की उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में से एक के निर्देशक “अंकुश भट्ट” रहेंगे, जो बॉलीवुड की करीब ४-५ फीचर फिल्म्स को निर्देश कर चुके है | इस ख़ुशी भरे माहोल में उनके साथ उनकी पत्नी ऋतू आर्य, दिग्विजय नव्या और अरमान  भी शामिल थे, साथ ही साथ उनकी प्रोडक्शन टीम के सभी लोग, प्रोडक्शन मैनेजर दिलीप पटेल सिरोही, लेखक मुकेश अग्रवाल, निर्देशक सागर पुजारी, सिनेमेटोग्राफर हार्दिक जोशी, भुवन मुख़र्जी, विशाल वर्मा, सन्देश जाधव, फ़ारूक़ सईद, सहबाज़, kd भी मौजद थे | आर्य जी का कहना है की वे आने वाले सालों में उनका प्रोडक्शन हाउस बॉलीवुड के बड़े प्रोडक्शन हाउसेस में से एक कह लाएगा, उनका मानना है की अगर सच्ची लगन से मेहनत की जाए तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता |

Print Friendly, PDF & Email

Comments are closed.