Posted by admin in Bhojpuri News, Latest News, Special News | Comments Off on Border Films First Look Gets Viral On Social Media
Border Films First Look Gets Viral On Social Media
रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बॉर्डर का फर्स्ट लुक
KISAAN KE BETA HAIN .AGAR KOI HUMARI ZAMEEN KI TARAF AANKH UTHA KE DEKHE TO ZAMEEN KE SATH USKA JIGAR BHI JOT DETE HAIN @BORDER #Relesing this EID
इस साल ईद पर भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही जुबली स्टार निरहुआ की मल्टी स्टारर फ़िल्म बॉर्डर का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है । फर्स्ट लुक के जारी होते ही इसे भोजपुरिया दर्शको ने हाथों हाथ उठा लिया और वे जम कर इसे लाइक कमेंट और शेयर कर रहे हैं । अपने अधिकृत फेसबुक पेज पर निरहुआ ने इस पोस्टर को जारी करते हुए लिखा है – किसान का बेटा हैं
अगर कोई हमारी जमीन की तरफ आंख भी उठाए तो जमीन के साथ उसका जिगर भी जोत देते हैं । निरहुआ के इस डायलॉग पर भी दर्शको की बहुत प्रतिक्रिया आ रही है । निर्माता प्रवेश लाल यादव ने बताया कि पहले बॉर्डर के टाइटल टीजर और फिर फर्स्ट लुक के रिलीज होते ही फ़िल्म को लेकर दर्शको की उत्सुकता बढ़ गई है । दर्शक फ़िल्म को लेकर तरह तरह के सवाल पूछ रहे हैं ।
उन्होंने आगे बताया कि फ़िल्म में भोजपुरी जगत के चर्चित कलाकारों की लंबी फौज है । आपको बता दें कि निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की बॉर्डर भव्यता और बजट के दृष्टिकोण से भोजपुरी की अब तक कि सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है । लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने एक एक दृश्य पर काफी मेहनत की है । उल्लेखनीय है कि लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा की बॉर्डर के निर्माता है प्रवेश लाल यादव । कार्यकारी निर्माता हैं हरिकेश यादव व प्रोडक्शन कंट्रोलर है राजेश भगत और प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा । फ़िल्म में जुबली स्टार निरहुआ , यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे सहित भोजपुरी जगत के नामचीन कलाकारों की फौज है ।
———–Uday Bhagat (PRO)