Posted by admin in Latest News, Special News, Videos | Comments Off on RABBA ISHQ NA HOVE Trailer Launched
RABBA ISHQ NA HOVE Trailer Launched
रब्बा इश्क़ ना होवे का ट्रेलर लॉन्च
एक्शन और लवर बॉय के रूप में दिखे अरविंद अकेला कल्लू
लेखक निर्देशक प्रमोद शास्त्री की बहुचर्चित फ़िल्म रब्बा इश्क़ ना होवे का ट्रेलर याशी म्यूजिक द्वारा रिलीज किया गया । सिनेमा घरों में रिलीज से पहले बनाये गए इस ट्रेलर में युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू का जबर्दरस्त एक्शन तो दिखाया ही गया है साथ ही दो दो खूबसूरत बाला रितु सिंह और कनक यादव के साथ उनके रोमान्स का भी बखूबी चित्रण किया गया है ।
खलनायक अवधेश मिश्रा , देव सिंह के खतरनाक अंदाज़ के बीच मनोज टाईगर को एक सीधे साधे पुजारी के रूप में दिखाया गया है । अपने प्यार को पाने की जिद इस ट्रेलर में साफ साफ दिख रहा है ।
उल्लेखनीय है कि रियल एंटरटेनमेंट व शगुन एसोसिएट के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं जबकि प्रस्तुतकर्ता हैं गौतम सिंह , निर्मात्री हैं कनक यादव और सह निर्माता हैं आनंद श्रीवास्तव । रब्बा इश्क़ ना होवे के लेखक प्रमोद शास्त्री व एस के चौहान है जबकि गीतकार है मनोज मतलबी, एस के चौहान , श्याम देहाती, सुमित चंद्रवंशी के गीतों को संगीत से संवारा है संगीतकार अविनाश झा घुंघरू ने । फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं नीटू इकबाल , एक्शन निर्देशक हैं हीरा यादव , नृत्य निर्देशक हैं संजय कोरबे, कला निर्देशक हैं अशोक विश्वकर्मा जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । फ़िल्म में युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू , रितु सिंह , कनक यादव , मिट्ठू मार्शल, मनोज टाईगर, हर्ष ठाकुर , देव सिंह , दीपक सिन्हा , सोनिया मिश्रा , कमलाकांत मिश्रा , अजय मिश्रा , रमेश दवेदी, मुन्ना सिंह और अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं ।