Oct 6, 2017

Posted by in Breaking News, Latest News, Special News | Comments Off on Jubilee Star Dineshlal Yadav Niruha With Foreigners Pic Gone Viral On Social Media

Jubilee Star Dineshlal Yadav Niruha With Foreigners Pic Gone Viral On Social Media

Jubilee Star Dineshlal Yadav Niruha With Foreigners Pic Gone Viral On Social Media

विदेशी बालाओं के साथ दिखे निरहुआ

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है । फ़ोटो में निरहुआ रॉक स्टार की तरह दिख रहे हैं और उनके इर्द गिर्द एक दर्जन विदेशी बालाएं दिख रही है । सोशल मीडिया पर उनके फैन्स उस फोटो को देखकर तरह तरह की अटकलें लगा रहे हैं । आपको बता दें कि यह फोटो निरहुआ की आगामी फिल्म निरहुआ चलल लंदन का है जिसके एक गाने में निरहुआ लंदन की गोरियो के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं । निरहुआ ने बताया कि निरहुआ चलल लंदन एक बड़े कैनवास पर बनी फ़िल्म है जिसमे देसी मिट्टी की महक के साथ साथ पाश्चात्य संस्कृति की झलक भी होगी ।

उल्लेखनीय है कि पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही निरहुआ चलल लंदन के निर्माता है सोनू खत्री , सुरज खड़का और मंदार कुमल जबकि निर्देशक हैं चंद्रा पंत । भोजपुरी जगत के जाने माने लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने फ़िल्म की कहानी लिखी है । देसी मिट्टी की खुशबू लिए निरहुआ चलल लंदन में कई देशों के खूबसूरत लोकेशन देखने को मिलने जा रहा है । फ़िल्म में भोजपुरी फ़िल्म जगत की सबसे हिट जोड़ी निरहुआ और आम्रपाली एक बार फिर दिखाई देंगे ।—-Uday Bhagat (PRO)

Print Friendly, PDF & Email

Comments are closed.