Posted by admin in Bhojpuri News, News | Comments Off on “भूतवाली लवस्टोरी” फिल्म का मुहर्त किए गया !
“भूतवाली लवस्टोरी” फिल्म का मुहर्त किए गया !
पैशनवर्ल्ड एंटरटेनमेंट बैनर के तले बन रही हिंदी फिल्म “भूतवाली लवस्टोरी” का मुहूर्त ऑन लोकेशन मढ़ आइलैंड में किया गया। इस फिल्म के निर्माता सारिका विनोद तांबे हैं निर्देशक औऱ लेखक शान्तनु अनंत तांबे जी ,एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर सचिन गोथानकार ,डी ओ पी प्रसाद म्हेत्रास ,एडिटर समीर शेख़,और म्यूजिक प्रवीण मनोज जी ने दिया है। फिल्म की शूटिंग फिल्म सिटी मुम्बई, मढ़ आइलैंड मुम्बई और दिल्ली में की जायेगी। इस फिल्म में कॉमेडी हॉरर और रोमांस से भरपूर है।
इस फिल्म के कलाकार कंचन अवस्थी, रोहन जयन्त,तुषार आचार्य, लक्मं डॉभत, आकाश, शालिनी उपाध्याय , शान्तनु अनंत तांबे, अजय शेखावत, रिमी , ओमी शर्मा, वेनेसा हैं।