Jan 15, 2017

Posted by in Exclusive News, Latest News | Comments Off on Bin Tere Oh Sathi Re – First Look Released

Bin Tere Oh Sathi Re – First Look Released

Bin Tere Oh Sathi Re – First Look Released

‘बिन तेरे ओ साथी रे’ का फर्स्ट लुक आउट।

गोपाल पाण्डेय कृत ,भोजपुरी  फ़िल्म ‘बिन तेरे ओ साथी रे’ का फर्स्ट लुक मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जारी किया गया है.ओमांश फिल्म्स एंड क्रिएशन के बैनर तले बनी यह फ़िल्म एक प्यारी सी लव स्टोरी पर आधारित है जिसमे मुख्य भूमिका में गौरव झा और रीतू सिंह की खूबशूरत जोड़ी दिखाई देंगे।इस फ़िल्म की निर्मात्री मीना केसरी और निर्देशक गोपाल पाण्डेय है जिन्होंने एक बेहतरीन कहानी को फ़िल्म के जरिये दर्शाया है जिसे दर्शक बेहद पसंद करेंगे ।

   

इस फ़िल्म के गाने काफी प्यारे और कर्णप्रिय है जिनमे संगीत गोपाल पाण्डेय द्वारा दिए गए है और गीत लिखे है संजय पाण्डेय और अरविन्द तिवारी ने.इस फ़िल्म के गाने दर्शको के बीच  एस .आर. के म्यूजिक कंपनी के माध्यम आसानी से देख और सुन सकते है.इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक फ़िल्म के सभी कलाकारों और बाकि क्रू मेंबर की उपस्तिथि में किया गया ।आज के युवाओ की पसंद को ध्यान में रखकर फ़िल्म का निर्माण किया गया है ,जो दर्शको के दिलो पर राज करेगी.जबकि फिल्म का प्रचार प्रसार अखिलेश सिंह को दिया गया है।फिल्म के मुख्य कलाकार है ,गौरव झा, रितु सिंह, संजय वर्मा ,,आईटम गर्ल ग्लोरी मेहनता इत्यादी हैं।

Print Friendly, PDF & Email

Comments are closed.