Jan 14, 2017

Posted by in Exclusive News, Latest News | Comments Off on Nagapuri Film Muhaa’s Shooting Completed

Nagapuri Film Muhaa’s Shooting Completed

Nagapuri Film Muhaa’s Shooting Completed

नागपुरी फिल्म” महुआ” का शूटिंग सम्पन ।

शैल्ज़ा मूवीज़ के बैनर तले बन  रही नागपुरी  फ़िल्म”महुआ”की शूटिंग रांची में सम्पन हुआ, निर्माता सत्यन् श्रीवास्तव द्वारा इस फ़िल्म का निर्माण किया गया है जिसका निर्देशन संजय वर्मा किये है.इस फ़िल्म के कहानी की बात करे तो यह फ़िल्म एक महिला प्रधान है जिसमे समाज की कुरीतियो और  असामाजिक तत्वों से कैसे एक महिला लड़ती है और समाज को एक नया आयाम देती है यह इस फ़िल्म में दर्शाया गया है जो आज के युवा दर्शको के प्रेरणा देगी और दर्शक इस फ़िल्म को बेहद पसंद करेगी.इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं, स्टेफी पटेल,प्रिंस सोंधी, अली खान, शक्ति सिंह, मोनिका मोंडे, दिनेश देवा, काजल सिंह,साथ ही साथ आईटम सॉन्ग में ग्लोरी मेहंता हैं।

जबकि लेखक बालाल अंसारी, ,कला निर्देशक श्याम संस्कार, और सिनेमेटोग्राफर सुमित सचदेवा है  इस फ़िल्म में कुल 6 गाने हैं . फ़िल्म में संगीत उपेन्द्र पाठक का  है और गीत लिखे है विजय प्रभाकर ने। फ़िल्म की पूरी शूटिंग रांची के खूबशूरत लोकेशनों पर की गई हैं।प्रचारक पब्लिश मीडिया अखिलेश सिंह एवं  टीम कर रही है।

Print Friendly, PDF & Email

Comments are closed.