Posted by admin in Bhojpuri News, Latest News | Comments Off on मनोज तिवारी इलेवन को जीविका और वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स ने खरीदा
मनोज तिवारी इलेवन को जीविका और वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स ने खरीदा
मधुवेंद्र राय की ‘जीविका फिल्म्स’ और रत्नाकर कुमार की ‘वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स’ ने बीआईपीएल मनोज तिवारी इलेवन को ख़रीद लिया है। मीडिया से बात करते हुए दोनों पार्टनर, मधुवेंद्र राय और रत्नाकर कुमार ने कहा कि ‘बीआईपीएल’ भोजपुरी फिल्म उद्योग’ के लिए एक परिवार की तरह है पर साथ ही यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहाँ परिवार के सभी स्टार एक साथ खेलते हैं। बीआईपीएल का यह दूसरा साल काफी लोकप्रिय हो चुका है और अब हम सब को मिलकर इसे अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड के रूप में स्थापित करना है, जिससे भोजपुरी सिनेमा का विकास एवं प्रचार-प्रसार हो और हर तरह से भोजपुरी फिल्मों के क्षेत्र का विकास हो सके, इन्हें समृद्ध किया जा सके।
मधुवेंद्र राय ने कहा कि आपको पता ही है ‘जीविका फिल्म्स’ 2016 से ही अंतर्राष्ट्रीय शोज़ का आयोजन करते आ रहा है और इन शोज के जरिए भोजपुरी सिनेमा के कलाकारों ने खूब धमाल मचाया है। अब बीआईपीएल के मैच भी अगले साल से देश के बाहर कदम रखने वाले हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धमाल मचाने वाले हैं। इन दोनों बड़ी कंपनियाँ का जुड़ना, भोजपुरी सिनेमा के लिए बहुत ही शुभ संकेत है।