Posted by admin in Bhojpuri News, News | Comments Off on धूम -धाम से मनाया गया पवन सिंह का जन्मदिन
धूम -धाम से मनाया गया पवन सिंह का जन्मदिन
‘लॉलीपोप लागेलु ‘ इस गाने को भोजपुरी फिल्म जगत से इंटरनेशनल प्लेटफार्म तक पहुँचाने वाले भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार और सुरो के सरताज पवन सिंह ने मुम्बई में अपना जन्मदिन बड़े ही धूम-धाम से और कई बड़ी फ़िल्मी हस्तियों की मौजूदगी में सेलिब्रेट किया..अभिनेता पवन सिंह को उनके जन्मदिन के मौके पर अपने चाहनेवाले दर्शको के साथ कई बड़ी फ़िल्मी हस्तियों की तरफ से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाये मिली ,जिसके जवाब में पवन सिंह ने सभी का तहे दिल से धन्यवाद किया और कहा ” मैं भोजपुरी जगत से जुड़े सभी लोगो का और मेरे सभी दर्शको का तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने हमेशा ही मुझे ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया है और हमेशा मेरी फिल्मो और गानो को पसंद कर मुझे आज कामयाब बनाया है .”
पवन सिंह की २०१६ में कई फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है और अब २०१७ में भी पवन की कई फिल्मे जलवा बिखेरने के लिए तैयार है .२०१६ में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘भोजपुरिया राजा’ के गाना ‘छलकत हमरो जवनिया ऐ राजा ‘ ने एक इतिहास कायम किया है ,इस गाने को यूट्यूब पर भारी मात्रा में देखा गया है .इस औसर पर दिनेश लाल यादव,अक्षर सिंह,प्रियंका पंडित ,संजय भूषण पटियाला ,अरविन्द अकेला कल्लू,धीरेन्द्र चौबे,प्रेम राय,प्रदीप सिंह ,बिपिन सिंह ,दीपक सिंह ,संगीत तिवारी ,स्वीटी छाबड़ा,शुभी शर्मा ,राकेश मिश्र , आदि लोग मौजूद थे !