Posted by admin | Comments Off on विश्व हिंदू सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र के द्विवेदी को महीला बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार मे सदस्य बनाया गया।
विश्व हिंदू सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र के द्विवेदी को महीला बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार मे सदस्य बनाया गया।

विश्व हिन्दू सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी को महीला बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार मे सदस्य बनाया गया जिसकी खुशी में संगठन की मुम्बई इकाई ने माननीय रविंद्र के द्विवेदी सदस्य बनने के उपलक्ष्य मे स्वागत समारोह का अयोजन किया जिसमें माननीय द्विवेदी जी का सत्कार करने वालों की भीड़ इक्कठा हो गई जिसमें से वसई भाजपा नेता संजय पांडे भाजपा नेता संजय मिश्रा विश्व हिन्दू सेवा संघ के राष्ट्रीय सलाह कर पूर्व न्यायाधीश किशोर गायकवाड़ , एडवोकेट रुचि रविंद्र द्विवेदी, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष संदीप वैद्य, आल इंडिया पोस्टमैन युनियन के महामंत्री श्रीपत नारायण रेवागड़े, एडवोकेट फ्रैंसिस, संगठन के महाराष्ट्र महामंत्री विजय बालकृष्ण सोनावने, गणेश पेडणेकर, म्यूजिक डायरेक्टर संजय उपाध्याय मुम्बई के जाने माने ज्योतिषाचार्य एवं संघ के संरक्षक श्री धरमदास शास्त्री जी, प. दीपक द्विवेदी जी, प. रोहित शास्त्री जी, कार्यालय प्रमुख सुभाष यादव, ड्रीम होम डेवलपर्स के डायरेक्ट गिरिश हेमचंद्र गुप्ते , राज कुमार उर्फ आर. के., जयसिंह श्रीराम चौहान एवं हजारों की तादाद में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता एकत्रित हुए । रविन्द्र के द्विवेदी ने पत्रकारों से कहा की मुझे जो जवाब दारी दी गई है ।है मैं उसे पूरी जवाब दारी से निभाउंगा ।मेरी प्राथमिकता होगी की पूरे देश में बच्चो एवं महिलाओं के विकाश के लिए ज्यादा से ज्यादा काम कर सकू और यौन उत्पीड़न वा महिलाओं के ऊपर हिंसक घटनाओं को रोंक संकू बता दें ।की आज उनकी पुत्री का जन्म दिन था भारी भीड़ के साथ कार्यकर्ताओं के बीच रविन्द्र द्विवेदी ने केक काटकर अपनी पुत्री का जन्म दिन भी मनाया
Ravindra K Dwivedi the National President of Vishwa Hindu Seva Sangh was made a member in the Ministry of Women and Child Development, Government of India
Posted by admin | Comments Off on Unveil the meaning of life with the Iconic Treasure song Hosh Waalon Ko Khabar Kya by Bandish for Tips and Skoda Presents TIPS REWIND a Tribute to Jagjit Singh
Unveil the meaning of life with the Iconic Treasure song Hosh Waalon Ko Khabar Kya by Bandish for Tips and Skoda Presents TIPS REWIND a Tribute to Jagjit Singh

Produced by Kumar Taurani, Singer: Bandish , Lyricist: Nida Fazli, Additional Lyrics: Priyanka R Bala ,Music Director: Jagjit Singh, Additional Music Composer: Shamir Tandon ,Anchor: Priya Malik , Curated By: Saksham Tandon , Couture: Fatiz ,Agency Partner: Media Vantage
Tips released another iconic treasure from the series of Tips Rewind, titled ‘Hosh waalon ko kya pata’ by Bandish
Bandish says, “It was extremely creative and fulfilling to re-imagine legend Jagjitjis’s sonic ambiance of the ghazal. Each and every word of the song touches the soul of the listener. Connoisseurs of Hindustani classical music cherish his compositions to date. He left a great legacy and singing his song was an honor for me. I also want to congratulate and appreciate Tips music and Kumar Taurani sir for coming up with this amazing musical treasure of Jagjit Singhji.”
Tips Rewind platform will bring together India’s most talented and popular artists, who will showcase & perform the mesmerizing renditions of Jagjit Singh’s on the same stage. The Artist lineup includes – Sonu Nigam, Hariharan, Babul Supriyo, Shaan, Sameer Khan, Ankit Tiwari, Talat Aziz, Amit Mishra, Bandish, Ash King, Shahid Mallya & Navraj Hans.
Watch The Video Below.
Read MorePosted by admin | Comments Off on विकनेक्टस्टार इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट द्वारा कोलकाता में आयोजित अवार्ड शो में शामिल हुई बिपाशा बासु।
विकनेक्टस्टार इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट द्वारा कोलकाता में आयोजित अवार्ड शो में शामिल हुई बिपाशा बासु।

कोलकाता : गोवा के बाद एक बार फिर कोलकाता में विकनेक्टस्टार इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट ने अपना परचम लहरा दिया। कोलकाता के होटल हॉलिडे इन में ग्लोबल फेम अवार्ड 2021 का आयोजन किया गया। इस अवॉर्ड शो में डॉ श्रीदेव शास्त्री मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे ।
साथ ही इस अवॉर्ड शो को चार चांद तब लग गए जब बिपाशा बासु ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बासु मुख्य अतिथि के रूप में यहां उपस्थित हुई और उन्होंने अपने हाथों से 70 से अधिक अवॉर्डी को सम्मानित किया। इस अवॉर्ड शो में उन सभी को सम्मानित करने का प्रयास किया गया जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में कम समय में अपनी पहचान बनाई है ।
कार्यक्रम के आयोजक अमृता रॉय और श्रीधर वर्मा ने बताया की कोलकाता में इस तरह का आयोजन करना आसान काम नहीं था पर सफल टीम और मेहनत की वजह से यह कार्यक्रम मुमकिन हो पाया, वहीं बिपाशा बासु के हाथों सम्मानित होने के बाद सभी अवार्ड्स काफी खुश नजर आए ।
आयोजकों ने बताया कि इसके बाद वे मुंबई में अभिनेत्री नेहा धूपिया के साथ अपना अगला अवॉर्ड शो आयोजित करने जा रहे हैं। इससे पहले यह टीम गोवा में सोनू सूद, माधुरी दीक्षित और कोलकाता में रवीना टंडन को साथ लेकर अवार्ड शो आयोजित कर चुके हैं।
विकनेक्टस्टार इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट द्वारा कोलकाता में आयोजित अवार्ड शो में शामिल हुई बिपाशा बासु।
Read More
Posted by admin | Comments Off on Global Musical Video BINDI Released On World Bindi Day To Celebrate Womanhood
Global Musical Video BINDI Released On World Bindi Day To Celebrate Womanhood

नारीत्व का जश्न मनाने के लिए विश्व बिंदी दिवस पर जारी किया गया वैश्विक संगीतमय वीडियो ‘बिंदी’
नारी सशक्तिकरण का प्रतीक है ‘बिंदी’ कर्मन्ये क्रिएशंस यूएस आधारित एक मीडिया समूह है। जिसने भारतीय सभ्यता में ‘बिंदी’ के महत्व समझने की एक पहल शुरू की है। कुछ एनआरआई भारतीयों ने महिलाओं के माथे की शोभा बढ़ाने वाली ‘बिंदी’ यानी कि डॉट के बारे में एक म्यूजिकल वीडियो के माध्यम से बताया है कि ये डॉट बिंदी भारतीय नारी का एक गहना भी है। ये म्यूजिक वीडियो बिंदी यूएस में बहुत पॉपुलर भी हो चुका है।
ये म्यूजिक वीडियो सांग बिंदी इस नवरात्रि के दौरान सोशल मीडिया पर डाला गया था, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। इस संगीतमय वीडियो में डॉ सोनल मानसिंह, माता राज्यलक्ष्मी, मालिनी अवस्थी, अरुणा भट्ट, अनुषा श्रीनिवासन अय्यर, सिमरन कौर मुंडी, मंजरी फडनीस, न्यारा बनर्जी, रागिनी द्विवेदी, आंचल द्विवेदी, कायनात अरोड़ा, शिबानी कश्यप, निवेदिता बसु ने परफॉर्म किया है। इस बिंदी सांग को श्वेता पंडित ने गाया है। और इसे कंपोज हृदय गट्टानी ने किया है, वही खूबसूरत बिंदी सांग को शिवांगी तिवारी ने लिखा है।
वीडियो का निर्माण कर्मन्ये क्रिएशंस और शिल्पी श्रीवास्तव के द्वारा किया गया है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अद्भुत पकड़ रखने वाली महिलाओं को फीचर किया गया है। इस वीडियो सांग के माध्यम से वैश्विक अपील की गई है कि पूरी दुनिया में महिलाएं बिंदी को धारण करे, क्योंकि ये बिंदी महिला सशक्तिकरण और उनके गर्व का प्रतीक है।
WorldBindiDay.org द्वारा संयुक्त राष्ट्र को आधिकारिक तौर पर विश्व बिंदी दिवस नामित करने के लिए एक पत्र भेजा गया है।
विश्व बिंदी दिवस की अवधारणा की कल्पना पिछले साल कुछ एनआरआई द्वारा की गई थी, जब यह निर्णय लिया गया था कि इस खूबसूरत अवधारणा के लिए पवित्र दिन नवरात्रि की शुरुआत होनी चाहिए, जो महिला सशक्तिकरण और समाज में उनके महत्व पर जोर देती है।
कर्मन्ये क्रिएशंस के अंनत श्रीवास्तव ने कहा कि वर्ल्ड बिंदी डे की परिकल्पना पिछले वर्ष कुछ एनआरआई द्वारा की गई थी और तब ये निर्णय लिया गया था कि हर साल नवरात्रि के शुभावसर पर बिंदी दिवस को मनाया जाए, क्योंकि नवरात्रि के पवित्र दिन में ही इसकी महत्वता को समझाया जा सकता है। नवरात्रि के नौ दिन महिला सशक्तिकरण और समाज मे इनके महत्व को बखूबी समझा सकते हैं। कर्मन्ये क्रिएशंस का इस सांग को बनाने का मकसद केवल एक ही है कि बिंदी शब्द को पूरी दुनिया में उनको उसका दर्ज मिल जाए। और इसे हर महिला के साथ साझा किया जा सके। और महिलाओं की शान का प्रतीक है बिंदी। इसके अलावा अगले वर्ष हम और ज्यादा महिलाओं को लेकर कुछ और सांग रिलीज करेंगे। जिसमें इस बार की अपेक्षा और ज्यादा महिलाओं को फीचर किया जाएगा। इसमें कई फिल्मी सितारों, सोशल वर्करों और महत्वपूर्ण महिलाओं वीडियो सांग में लिया जाएगा ।
गाने की गायिका श्वेता पंडित ने कहा कि मैं इस सांग के कॉन्सेप्ट से बहुत प्रभावित हुआ। मैं खुद को इस सांग से जुड़ा महसूस कर रही हूं क्योंकि मैं भी तो एक महिला हूं ये सांग सभी महिलाओं को पसंद आएगा। क्योंकि ये गाना भारतीय महिलाओं के माथे की बिंदी का वर्णन बहुत ही सक्रियता के साथ कर रहा है ।
Read MorePosted by admin | Comments Off on The Teaser Of The Song CHAND Produced By Suresh Bhanushali And Photofit Music Company Ft. Sambhavna Seth And Avinash Dwivedi Is Receiving Unparalleled Support From Fans
The Teaser Of The Song CHAND Produced By Suresh Bhanushali And Photofit Music Company Ft. Sambhavna Seth And Avinash Dwivedi Is Receiving Unparalleled Support From Fans

The Music video of Chand featuring the much-loved couple on-screen Sambhvana Seth and Avinash Dwivedi has received unparalleled support from their fans, and the teaser of the song has been loved all over the internet. The sensational couple has portrayed that adorable love chemistry on screen.
The real-life duo Sambhvana Seth and Avinash Dwivedi share that unmatched love bond that can be evidently seen in the teaser of the song “Chand” produced under the banner of Photofit Music Company.
The teaser is receiving a lot of love from the fans, they are clearly praising their chemistry on the screen, the song has that beautiful backdrop of the one-day festive Karwa Chauth. What adds more to this vibrant music video is the picturesque location and the romantic essence, where the song has been shot by director, Amit K Shiva. We can assure you that this song will surely be a magnificent treat. This project of the karwachauth themed song “Chand” backed by Mr. Suresh Bhanushali and the team of Photofit Music Company, sung by the supremely melodious Vardan Singh, crafted the vision into inch-perfect reality by Mr. Amit K Shiva.
The fans are now excited for the song as the teaser has created that romantic vibe all over the internet, they have picked the teaser and have already started creating those catchy reels on the song, however, the entire music video of the song “Chand” will be released on October 20th, as per the record label Photofit Music Company, and the excitement can be already seen.
The glorious project was headed by Mr. Rajiv John Sauson, taking this soulful song “Chand” produced by Photofit Music Company, higher than ever with 360-degree strategy. implementation and making it a consistent move. The song ignites the era of romance, being one of the biggest soulful songs on the charts. The record label, Photofit Music Company has produced several major hits In the near future, the photofit music company will be coming up with feature films and music albums in various genres, says “Rajiv John Sauson, Photofit Music Company.
This new romantic song “Chand” will surely be a treat for all the couples that captures the true essence of the festival Karwa Chauth, welcoming you to experience the era of romance and narrate that unmatched tale of love.
Read MorePosted by admin | Comments Off on 880th Anniversary Of Nizami Ganjavi Celebrated At 5th Global Fashion And Design Week
880th Anniversary Of Nizami Ganjavi Celebrated At 5th Global Fashion And Design Week

Noida: H.E. Ilham Aliyev, President of Azerbaijan has signed an order to declare 2021 as a “Year of Nizami Ganjavi” in Azerbaijan. The 880th anniversary of the great poet and thinker Nizami Ganjavi will be celebrated in 2021.Today’s event is dedicated to this great poet as ‘love peace and unity through Art and Culture’ is the theme of our festival also,” said Sandeep Marwah President of festival and Chair for Indo Azerbaijan Film and Cultural Forum on the second day of 5th Global Fashion and Design Week at Marwah Studios, Film City Noida addressing to the film, media & fashion fraternity from all over India.
“Our rich literature is well-known all over the world, and we can be rightly proud of our great poets. Nezāmi is considered the greatest romantic epic poet. I am happy that here in India we are celebrating the 880th anniversary of the birth of Nizami which goes well with great international event of art. I am thankful to ICMEI and Indo Azerbaijan Film and Cultural Forum for highlighting our literature with fashion today,” said H.E. Ashraf Shikhaliyev Ambassador of Azerbaijan to India in the capacity of Chief Guest appreciating the quality of work presented by designers.
An impressive show was presented by young designers Kratika Manglik & Liza Garg who took the inspiration and designed for Azerbaijan, Ayushi Shukla also finalized her country Azerbaijan, whereas Sharik also had deep interest in designing for Azerbaijan. Atul Raj opted for Bulgaria, Hirdya Goel went out of way to design for China, Jahanvi Gupta preferred fiji, Sakshi Agarwal took ideas from Morocco, Nandani loved to do for Cyprus and Sadaf Khan & Ayus Negi set for India mentored by AAFT School of Fashion and Design informed Ritu Lal Director AAFT School of Fashion and Design.
Later Sheetal Sharma Secretary Delhi Chapter of Public Relation Society of India, Richa Mehta renowned Model and Entrepreneur, Roli Tripathi President Indi Royal Queen and Shivani Sharma renowned Designer also spoke on the occasion. Sandeep Marwah presented festival memento to the dignities. A dairy designed by Ketan Sharma was released by the guests.
The event was supported by International Chamber of Media and Entertainment Industry, World Peace Development and Research Foundation and International Film and Television Research Centre.
Read More