Posted by admin in Bhojpuri Films | Comments Off on Romeo Raja Win the Hearts of the Viewers Getting Shows Houseful Everywhere
Romeo Raja Win the Hearts of the Viewers Getting Shows Houseful Everywhere

रोमियो राजा’ ने जीता दर्शको का दिल,सिनेमाघरों में हो रहा हॉउसफुल
भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की बहुचर्चित फ़िल्म ‘रोमियो राजा’ 6 मार्च को मुम्बई,गुजरात और पंजाब के सिनेमाघरों में रिलीस की गई और रिलीस के साथ ही फ़िल्म को दर्शको ने ढेर सारा प्यार मिला रहा है,फ़िल्म सिनेमाघरों में हॉउसफुल चल रही है और फ़िल्म का बिज़नेस काफी अच्छा हो रहा है.फ़िल्म को लेकर चर्चाओ जितनी फ़िल्म के रिलीस से पहले थी उतनी ही फ़िल्म के रिलीस के बाद है.
फ़िल्म के डायरेक्टर के बात करे तो मनोज नारायण ने इस फ़िल्म का निर्देशन किया है तो वही फ़िल्म के निर्माता राजेश कुमार वर्मा है जबकि इसे सोहम फिल्म्स और बिग बॉलीवुड पिचर्स के बैनर तले बनाया गया है.फ़िल्म में मधुकर आनंद का म्यूजिक दिया गया है.
फ़िल्म के कहानी की बात करे तो फ़िल्म सरकारी स्कूलों में पढ़ाई ना होना और प्राइवेट स्कूलों में शिक्छा के नाम पर हो रही धांधली पर आधारित है जिसकी कहानी दर्शको को बेहद पसंद आ रही है.