Posted by admin in Actors, Breaking News | Comments Off on Ishmeet Singh Wishes Happy Dhanteras & Happy Diwali To His Producers Directors Fans & Wel Wishers
Ishmeet Singh Wishes Happy Dhanteras & Happy Diwali To His Producers Directors Fans & Wel Wishers
पूरे देश भर में दीपावली के त्यौहार को लेकर उत्साह है| इसी बीच इश्मीत सिंह जी ने अपने चाहने वालों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए काफी अनमोल विचार ऐसे भी कहे हैं, कि सुनकर लोगों का उनके प्रति स्नेह और बढ़ जाएगा|
दीपावली ना केवल हिंदुओं का त्यौहार है दीपावली भारतवर्ष में हर व्यक्ति के लिए उतना ही खास है जितना होना चाहिए क्योंकि दीपावली रोशनी का त्योहार है और यह जीवन के हर अंधेरेपन को जगमगा देता है, यह त्यौहार अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है|
यह कहते हुए इश्मीत सिंह जी ने कहा कि इस दीपावली सभी लोगों के आंगन में खुशियों का आगमन होते रहे, और यह त्यौहार काफी उत्साह और उमंग के साथ मनाएं,इसी तरह उन्होंने अपने चाहने वालों को शुभकामनाएं दी और जल्दी ही उनके बीच टीवी परदे पर आएंगे ऐसा आश्वासन दिया |