Jun 18, 2018

Posted by in Actress, Bhojpuri News | Comments Off on Actress Seema Singh’s Aadhe Maa Pics Gets Viral On Social Media

Actress Seema Singh’s Aadhe Maa Pics Gets Viral On Social Media

Actress Seema Singh’s Aadhe Maa Pics Gets Viral On Social Media

वायरल हुआ सीमा सिंह का आधे माँ का लुक

भोजपुरी सिनेमा की चंचल चुलबुली अदाकारा व डांसिंग क्वीन सीमा सिंह का एक लुक इन दिनों वायरल हो गया है। जी हां, ईद पर रिलीज हुई जुबलीस्टार निरहुआ स्टारर भोजपुरी फिल्म बॉर्डर को दर्शकों का भरपूर प्रेम मिल रहा है, वहीं सीमा सिंह का आधे माँ का किरदार दर्शकों खूब भा रहा है। इतना ही नहीं उनका यह लुक भी काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया में भी उनका आधे माँ लुक चर्चा का विषय बना हुआ है।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों निरहुआ एंटरटेंमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म ‘बॉर्डर’ को सिनेमाघरों में उम्मीद से ज्यादा पसंद कर रहे हैं। फिल्‍म के निर्माता व अभिनेता प्रवेशलाल यादव हैं। निर्देशक संतोष मिश्रा हैं। कार्यकारी निर्माता हैं हरिकेश यादव व प्रोडक्शन कंट्रोलर राजेश भगत हैं। मुख्य भूमिका में जुबली स्टार निरहुआ, यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दूबे सहित भोजपुरी जगत के नामचीन कलाकारों की फौज है।

—-Ramchandra Yadav(PRO)

Print Friendly, PDF & Email

Comments are closed.