Posted by admin in Latest News, News, Special News | Comments Off on Zindagi Mumbai Trailer Out, First Film Based On Shemail
Zindagi Mumbai Trailer Out, First Film Based On Shemail
सपनो के खातिर सिमेल बने युवक की दास्तान है जिंदगी मुम्बई
पहली बार कई किन्नरों ने किया है अभिनय
मायनगरी मुम्बई में लाखों लोग सपनो को साकार करने आते हैं और अपने सपनो को पूरा करने के लिये हर तरह के कदम उठा लेते हैं । एक ऐसा ही युवक जो अपने सपनो को पूरा करने के लिए मेल से सीमेल बन जाता है उसी की कहानी को दर्शाती है लेखक निर्माता अनीस शेरोन खान की फ़िल्म ज़िंदगी मुम्बई जिसका ट्रैलर हाल ही में लांच किया गया ।
एपीलव बर्ड्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के ट्रेलर को देख आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक आम युवक किस मुश्किल में अपनी मंजिल पाने की कोशिश करता है । निर्देशक नितिन कुमार गिरी की इस फ़िल्म में फ़िल्म की निर्मात्री प्रियंका कपिला एंथोनी की आवाज में गाया गया एक प्रोमोशनल सांग भी है जो मुम्बई की जिंदगी को बयां करती है । निर्माता अनीश शेरोन खान ने बताया कि फ़िल्म को रियलिस्टिक बनाने के लिए कई असली सीमेल को अभिनय की ट्रेनिंग देकर अभिनय कराया गया और उन्होंने काफी अच्छा अभिनय भी किया है ।
ज़िंदगी मुम्बई में सोनिया शर्मा , वनराज सिंह ,अरहम अब्बासी , उर्मिला शर्मा , अरुण वर्मा , राहुल शर्मा आदि मुख्य भूमिका में हैं ।
———–Uday Bhagat (PRO)