Posted by admin in Albums, Latest News, Special News | Comments Off on Love Chance Music Video To Be Launched on 20th May In Patna
Love Chance Music Video To Be Launched on 20th May In Patna
“लव-चांस” से एैमि कंग की धमाकेदार वापसी
“लव-चांस” नाम से चर्चित म्यूजिक वीडियो की लॉन्चिंग 20 मई को बिहार की राजधानी पटना में रिलीज होगी, इस बात की जानकारी म्यूजिक वीडियो के रैपर सिंगर एैमि कंग ने हमारे संवाददाता को दी इसकी शूटिंग दिल्ली और उत्तराखंड के मनमोहक लोकेशन मे हुई है
इस बात की जानकारी जाने माने गायक और रैपर एैमि कंग ने हमारे संवाददाता को दी उन्होंने बताया कि भोजपुरी के इतिहास में पहली बार एक ऐसे वीडियो का निर्माण होने जा रहा है जो अब तक की भोजपुरी म्यूजिक वीडियो से बिल्कुल अलग है,उन्होने पूर्वांचल सहित पुरे देश के दर्शकों को धन्यवाद कहा जिन्होंने उनकी पिछले एल्बम “बाबा जी की बूटी “और “जय-जय बिहार”को इतना प्यार दिया और उन्हें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित किया उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि मेरी आने वाली एल्बम “लव-चांस”भी दर्शकों को बहुत पसंद आएगी और हमें दर्शकों का भरपूर प्यार और सहयोग मिलेगा,उन्होंने कहा कि मैं प्रतिबद्ध हूं कि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री एवं फिल्म इंडस्ट्री को एक नया आयाम दे सकूं और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की खोई हुई अस्मिता को वापस ला सकूंl इस म्यूजिक वीडियो के निर्माता चंचल सिंह है, वहीं इसके डायरेक्टर महेंद्र कांग और साहिल शर्मा हैं, डीओपी पिंटू है,इसके गीतकार और संगीतकार संतोष पुरी,नायिका पलक व इस म्यूजिक वीडियो का प्रचार-प्रसार त्रिलोका इंटरटेनमेंट एंड मीडिया नेटवर्क कर रही है, और इसे वेब म्यूजिक कंपनी रिलीज कर रही है, लव-चांस म्यूजिक वीडियो का टीजर 10 मई को वेब म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज किया जा चुका हैl
———–Uday Bhagat (PRO)