Oct 5, 2017

Posted by in Breaking News, Latest News, Special News | Comments Off on Songs Of Kashi Amarnath Gets Bhojpuri Tadka  in &TV Show  Drama Company

Songs Of Kashi Amarnath Gets Bhojpuri Tadka  in &TV Show  Drama Company

Songs Of Kashi Amarnath Gets Bhojpuri Tadka  in &TV Show  Drama Company

ड्रामा कंपनी में काशी अमरनाथ के गानो पर लगा भोजपुरिया तड़का

भोजपुरी की बहुचर्चित फ़िल्म काशी अमरनाथ की रिलीज तारीख ज्यों ज्यों नजदीक आ रही है त्यों त्यों इसकी गर्मी बढ़ती जा रही है । फ़िल्म में अमरनाथ की भूमिका निभा रहे मेगा स्टार रवि किशन ने एंड टी वी के शो कॉमेडी दंगल में पिछले दिनों उन पर फिल्माए गए एक गाने लेंस नीला नीला पर परफॉर्म कर सारे कंटेस्टेंट को झूमने पर मजबूर कर दिया था । अब एक और कॉमेडी शो ड्रामा कंपनी में रवि किशन और जुबली स्टार निरहुआ ने दो अलग अलग गानो पर परफॉर्म किया ।

रवि किशन के साथ जहां भोजपुरिया क्वीन रानी चटर्जी ने उनके गाने लेंस नीला नीला गाने पर परफॉर्म किया वहीं निरहुआ ने अपनी को स्टार आम्रपाली दुबे के साथ बेतिया बाजार गाने पर परफॉर्म किया । आपको बता दें कि ड्रामा कंपनी में इन दोनों जोड़ी के साथ बिग बॉस फेम विक्रांत मोनालिसा ने भी परफॉर्म किया । शो के बाद रवि किशन और निरहुआ ने बताया कि काशी अमरनाथ आगामी 18 अक्टूबर को सम्पूर्ण भारत मे एक साथ प्रदर्शित की जा रही है और लंबे अरसे बाद वे दोनों एक साथ दिखेंगे । उल्लेखनीय है कि काशी अमरनाथ का निर्माण प्रियंका चोपड़ा की कंपनी पर्पल पेबल पिक्चर्स ने रोज क्वार्टज़ एंटरटेनमेंट के सहयोग से किया है । फ़िल्म के निर्माता हैं प्रियंका चोपड़ा , सिद्धार्थ चोपड़ा और डॉ नेहा शांडिल्य जबकि लेखक निर्देशक हैं संतोष मिश्रा । फ़िल्म में रवि किशन , निरहुआ  ,  आम्रपाली दुबे  , सुशील सिंह , अनूप अरोरा, सोनिया मिश्रा ,  गौरी शंकर  और नवोदित सपना गिल व तुषार आदि मुख्य भूमिका में हैं । काशी अमरनाथ के संगीतकार हैं मधुकर आनंद,  एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं रवि शंकर जायसवाल , कार्यकारी निर्माता है महेश उपाध्याय , मार्केटिंग हेड हैं अभिषेक चतुर्वेदी और प्रचारक है उदय भगत , रंजन सिन्हा व संजय पुजारी ।

Print Friendly, PDF & Email

Comments are closed.