Posted by admin in Bhojpuri News, Latest News | Comments Off on राकेश मिश्रा ने शुरू की नई फिल्म “राधे रंगीला “की शूटिंग
राकेश मिश्रा ने शुरू की नई फिल्म “राधे रंगीला “की शूटिंग
भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने अभिनेता राकेश मिश्रा अपने खासे अभिनय से हमेशा चर्चा में रहते है राकेश हाल में ही अपनी नई भोजपुरी फिल्म “राधे रंगीला” की शूटिंग गुजरात के सिलवासा में शुरू कर दिया।और इस फिल्म राकेश के ऑपोज़िट अभिनेत्री इनुश्री है ।यह दोनों जोड़ी पहली बार एक साथ काम कर रहे।इसके लिए वो दोनों काफी उत्साहित दिख रहे है उलेखनीय यह है कि फिल्म में राकेश मिश्रा एक्शन अवतार में दिखेगे जो इस फिल्म में की जाने वाली सभी कैरेक्टरों से भिन्न है।यह एक्शन किसी बॉलीवुड से कम नही।
फिल्म को लेकर राकेश बताते है कि मै अपने दर्शको हर फिल्म में अलग अलग अपना रूप दिखता हूँ और इस फिल्म में भी कुछ इसी तरह देखने को मिलेगा। हालाकि राकेश एक और बड़ी फिल्म” इंडिया वर्सेस पाकिस्तान “रिलीज को तैयार है।