Posted by admin in Bhojpuri News, News | Comments Off on प्रदीप पांडेय चिंटू की ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से’ ब्लॉकबस्टर
प्रदीप पांडेय चिंटू की ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से’ ब्लॉकबस्टर
2016 में सभी के चहिते कलाकार प्रदीप पांडेय की फिल्म ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई है .इस फिल्म में चिंटू के अभिनय की काफी सराहना की गयी है .2017 में चिंटू की कई फिल्मे प्रदर्शित होने वाली है जिनमे रंगीला ‘,मोहब्बत शामिल है .चिंटू जल्द ही फिल्म ‘ससुराल ‘ की शूटिंग शुरू करनेवाले है ,यह फिल्म एक ऐसी फिल्म है जिस तरह की फिल्म दर्शक हमेशा देखना पसंद करते है .’दुल्हन चाही पाकिस्तान से’ के बाद दर्शको के बिच जल्द ही ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से २’ आनेवाली है जिसकी शूटिंग भी जल्द शुरू की जाएगी.दर्शक अपने चहिते अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म का इंतजार हमेशा ही काफी बेसब्री से करते है .